बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा,स्मार्ट हलचल|कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 10 के भैया बहनों का हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप टेस्ट व स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। विद्यालय के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभारी मोहित गुजराती ने बताया कि विद्यालय में वर्ष में तीन बार भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण होता है लेकिन कई भैया बहनों को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं है इस कारण से विद्यालय के कक्षा 6 से दसवीं तक के सभी भैया एवं बहिनों का ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन की जांच की ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमेरा के डॉक्टर बनवारी लाल धाकड़ एवं डॉक्टर आशीष ने भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ,स्वास्थ्य एवं मौसमी बीमारियों संबंधी परामर्श दिया एवं विशेष चिन्हित भैया बहनों को दवाई देकर उचित खान पान आहार विहार संबंधी जानकारी दी। विद्यालय के संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि भैया बहनों की स्वास्थ्य जागरूकता एवं निरोगी जीवन के लिए मौसमी बीमारियों के समय विद्यालय द्वारा काढ़ा वितरण, मौसम बदलने पर स्वास्थ्य दिनचर्या व खानपान संबंधी गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें विशेष जानकारी दी जाती है। विद्यालय के नर्सरी से दसवीं तक के सभी भैया बहनों का जुलाई व मार्च में वजन ,ऊंचाई व अन्य बिंदुओं का हर वर्ष तुलनात्मक स्वास्थ्य परीक्षण करके डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच करवाकर विशेष आवश्यकता वाले भैया बहनों को उचित उपचार प्रदान करवाया जाता है।


