Homeभीलवाड़ारायला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60.360 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक...

रायला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60.360 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

रायला (लकी शर्मा)।रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस की नाकाबंदी देख फरार हो गया।

मंगलवार को थानाधिकारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में रायला थाने के सामने भीलवाड़ा से गुलाबपुरा जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी एवं वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट (ग्रे) रंग की कार नंबर GJ 08 एफ 9441 आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति कार छोड़कर भाग गया।

शंका के आधार पर कार को रोका गया और तलाशी लेने पर चालक सीट पर राकेश पुत्र मंगनाराम डोरा, जाति जाट, उम्र 19 वर्ष, निवासी कजनक कला, थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर बैठा मिला। कार की तलाशी में तीन कट्टों में कुल 60.360 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

कार में सवार दूसरा व्यक्ति कालूराम उर्फ किशोर जाट, निवासी खेड़ी सालवा, थाना डांगियावास, जिला जोधपुर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस ने कार एवं बरामद मादक पदार्थ को जब्त करते हुए आरोपी राकेश के खिलाफ प्रकरण संख्या 98/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले की आगे की जांच शंभूगढ़ थानाधिकारी मोती लाल को सौंपी गई है।

इस कार्रवाई में कांस्टेबल नारायण लाल सालवी की अहम भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पुलिस को यह सफलता मिली।

रायला थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES