Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:-एरिया डोमिनेशन अभियान में 11 वांछित आरोपी गिरफ्तार

हमीरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:-एरिया डोमिनेशन अभियान में 11 वांछित आरोपी गिरफ्तार

मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिलेभर में चलाए गए एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत हमीरगढ़ पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अभियान में थाना प्रभारी राजूराम काला के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 11 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।थाना प्रभारी काला ने बताया कि अभियान के दौरान अलग-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र में व्यापक तलाशी, गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान 3 स्थायी वारंटी, 2 गिरफ्तारी वारंटी, 2 अवैध बजरी खनन में संलिप्त आरोपी तथा 4 शांतिभंग करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।अभियान के दौरान पुलिस टीम में एएसआई नरपत सिंह, महेन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल विकास, ओमपाल, कांस्टेबल ललित, दीपक, बाबूलाल, दिनेश, राहुल, बलवीर, शान्तिलाल, हीरालाल तथा कृष्ण कुमार सहित पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने कस्बे व आसपास के इलाकों में लगातार गश्त, दबिश एवं तलाशी अभियान चलाकर अपराधियों में खौफ पैदा किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शंकरलाल पुत्र जस्सा गुर्जर (कान्याखेड़ी), राजकुमार खटीक पुत्र ओमप्रकाश खटीक (खटीक मोहल्ला,हमीरगढ़),धन्नालाल पुत्र भैरूलाल (छाछेड़ी),देवीलाल पुत्र रतन अहीर (बरडोद), राजू पुत्र कनीराम कंजर (मंगरोप), प्रकाश पुत्र अर्जुन नायक (नायकों का खेड़ा, मंगरोप), मांगीलाल खारोल पुत्र देवीलाल खारोल (सोलिया खेड़ा, चित्तौड़गढ़), राजेश कंजर पुत्र देवालाल कंजर (बरडोद), ऋषिराज सिंह पुत्र मूलसिंह (बिलिया कलां), पंखालाल पुत्र रतनलाल कंजर (बरडोद) और देवालाल पुत्र रतन कंजर (बरडोद) शामिल हैं।थाना प्रभारी राजूराम काला ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों में भय का वातावरण पैदा करना और आमजन में सुरक्षा व विश्वास की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बना रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES