अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन।स्मार्ट हलचल,जाट समाज चौरासी प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। जाट समाज चौरासी महामंत्री देवीसिंह सोलंकी व मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि जाट समाज चौरासी के तत्वावधान में जाट समाज चौरासी सम्मान समारोह 14 अक्टूबर जाट छात्रावास हिण्डौनसिटी में आयोजित हुआ जिसमें 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, प्रदेश सचिव राजपाल चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, उपाध्यक्ष शीशराम कटेवा, राजस्थान युवा जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार निठारवाल, जाट महासभा भरतपुर जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुन्तल, साहित्यकार रामवीर सिंह वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, सरपंच संघ अध्यक्ष भूदेव डागुर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना,अतिरिक्त विकिसाधिकारी लखन सिंह कुन्तल, उपजिला कलेक्टर हेमराज गुर्जर, घाटरी सरपंच कप्तान चौधरी रहें और अध्यक्षता जाट समाज चौरासी अध्यक्ष गजानंद चौधरी ने की । मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा द्वारा मैडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि झाबर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज पूर्णतय सामंजस्य रखते हुए अपनी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान मजबूत करते रहना चाहिए साथ ही हिण्डौन की मुख्य समस्या का आश्वासन दिया जिसमें 1.महाराजा सूरजमल स्टेडियम में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा की स्थापना। 2. जिलामुख्यालय पर जाट समाज के छात्रावास हेतु भूमि का आवंटन 3. हिण्डौन से खरैटा रोड का पुनः निर्माण करवाना। समारोह में जाट समाज चौरासी चौरासी सरदारी उपस्थित रहीं।


