मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला दिल्ली में संपन्न हुई, बैठक में भाग लेने के लिए सवाई माधोपुर से राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जोनापुरियां, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल एवं सवाई माधोपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित दिल्ली पहुंचे। दिक्षित ने बताया राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को अबकी बार 400 पार की तैयारियों एवम भाजपा को 370 सीट जीतने का मंत्र दिया गया, धारा 370 से जम्मू कश्मीर को मुक्त किया एवं अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का विषय भी रखा गया, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित प्रमुख नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।