भीलवाड़ा । भीलवाडा की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने हाईवे पर अज्ञात लोगो द्वारा की गई लूट की घटना का 24 घंटे मे खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3000 रूपये और 1 मोबाईल बरामद किया है । पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोविन्द मीणा, शैतान सिंह व रामलाल मीणा को गिरफ्त में लिया है । इसके लिए एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर लूट करने की घटना की गंभीरता के मध्यनजर रखते हुये एएसपी पारस जैन निर्देषन और बाबूलाल वृताधिकारी मांडलगढ के सुपरविजन में टीम का गठन किया । टीम ने थाना प्रभारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व मे कार्यवाही को अंजाम दिया ।
यह है पूरा मामला
दिनांक 13.10.2025 को प्रार्थी ऊंकार पूरी पिता भूर पूरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी तम्बोलिया थाना भैसरोड़गढ जिला चितोडगढ ने थाना माण्डलगढ पर एक रिपोर्ट पेश की ओर बताया की 12.10.2025 को वह ट्रक को कांस्या खान से पत्थर भर के भीलवाडा ले जा रहा था उसकी गाडी रात्या खेडा पेट्रोल पम्प से आगे चढाई तो गाड़ी खराब हो गयी उसने गाडी को साइड मे खडी कर दी और गाडी के अन्दर ही सो गया इस दौरान देर रात तीन अज्ञात आदमी वहां आये और गाडी के फाटक को खींचकर अन्दर घुस गये, अन्दर घुसते ही उसके साथ मारपीट करने लगे जिससे उसके सिर मे चोट आयी और उसकी जेब से 5320 रुपये व मोबाइल को लूट कर ले गये । उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम ने घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा सूचना एकत्रित करते हुए घटना की जांच गहनता पूर्वक की ओर घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गोविन्द मीणा, शैतान सिंह व रामलाल मीणा को बापर्दा गिरफतार कर लिया साथ ही चोरी का माल 3000 रु व 1 मोबाईल जप्त किया सभी आरोपी रात्याखेड़ी मांडलगढ़ के रहने वाले है । टीम में रामसिह सउनि पुलिस थाना मांडलगढ, रामलाल सउनि, रघुवीर सिह हैड कानि, गोपाल, हाकिम सिह,भंवरलाल, अशोक , सुरेन्द्र शामिल थे ।


