पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । गुलाबपुरा में एक युवक की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई।वही एकाएक हुई इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।महात्मा गांधी अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कालू राम पिता रामनाथ जाट उम्र 30 वर्ष गुलाबपुरा का निवासी है। मंगलवार को सुबह युवक ने अपने घर कर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालत बिगड़ गई परिजन फिर युवक को इलाज के लिए पहले गुलाबपुरा अस्पताल ले गए,जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए गुलाबपुरा थाना पुलिस को सूचना दी।गुलाबपुरा पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द किया ।


