Homeभीलवाड़ाप्रदेश स्तरीय कार्यकारणी के सानिध्य में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी के सानिध्य में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला भीलवाड़ा में प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ माहोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष जी ने राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) को प्रदेश, जिला एवम् ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने के लिए टीम भावना से काम करे और शिक्षकों की समस्याओं को सक्षम स्तर पर निपटाने का काम करे और प्रदेश स्तर पर अवगत कराए। *प्रदेश मुख्य महामंत्री गोकुल राम मीणा ने भीलवाड़ा जिले में हुए अधिवेशन की सराहना* की।और विश्वाश दिलाया कि शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों की मदद करेगा तथा शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया । जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवंशी ने भीलवाड़ा जिले के शिक्षकों की समस्याओं को प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी के सामने रखा। बेरा भेरुलाल गुर्जर। जैसे OPS यथावत रहे,रोस्टर प्रणाली पर चर्चा,BLO कार्य से मुक्ति, सभी संवर्गों की डीपीसी जल्द हो, मिड डे मील की राशि में बढ़ोतरी, कुक कम हेल्पर के मानदेय में वृद्धि, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया गया। बैठक में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया, प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले शैक्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आह्वान किया। बैठक के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र नकवाल की धर्मपत्नी का देहांत होने पर संवेदना व्यक्त की और परिवार को संबल प्रदान किया।प्रदेश स्तर की इस अहम बैठक में प्रदेश सभा अध्यक्ष हीरा राम रेड्डी, मुख्य प्रदेश महामंत्री गोकुल राम मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, जिला जालोर के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र नकवाल, प्रदेश संगठन मंत्री नारायण लाल रैगर, अजमेर संभाग प्रभारी महावीर खोईवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सी पी मारु, जिला मीडिया प्रभारी लालाराम रैगर,भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवंशी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी का जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारणी द्वारा सभी का स्नेह अभिनंदन किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES