भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय रीजन 6 उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के मार्गदर्शन में क्वींस संस्था ने खुशियों की सौग़ात के तहत दीपावली महापर्व मनाया । क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली त्योहार कच्ची बस्ती रह रहे परिवारों के साथ मनाया ,इनके साथ खुशियां बाँटते हुए हमारी बहनों द्वारा घरेलु सामान जैसे खिलौने, बर्तन , कपड़े,अन्य सभी प्रकार के घरेलू सामग्री दी गई साथ मार्गदर्शिका साधना भण्डारी की तरफ़ से सभी परिवारों को मिठाइयां वितरित की गई। मंत्री दीपिका पाटनी ने सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए परिवारों को संकल्प दिलाया कि पटाखे नहीं फोड़ने हैं एवं शांति प्रेम के साथ त्योहार को मनाना है उपस्थित सभी बहनों सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल , उपाध्यक्ष पिंकी सोनी कार्यकारिणी सदस्य पूजा जैन, मोनिका खारीवाल,अर्पिता जैन,सपना जैन,सुमता जैन,हंसा नागौरी,दिव्या जैन,सभी बहनो ने संकल्प लिया और अपने आस पास रह रहे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे । अंत में प्यार एवं मिठास के इस पर्व के साथ सभी ने एक दूसरे को गले लगाया ।


