भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले कर्मचारी संगठनों ने लंबित मांगों और बजट घोषणा 2025-26 के क्रियान्वयन में दिखाई जा रही घोर उदासीनता के खिलाफ जिला जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । इस दौरान सरकारी आदेशों की होली जलाई । इससे पूर्व कर्मचारियों ने मुखर्जी उद्यान में एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया जिसमे प्रदर्शन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई । प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा । संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित व्यास ने बताया की मांगो को लेकर आश्वासन दिए लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद, न तो कोई आदेश जारी हुआ है और न ही लंबित मांग पत्र पर वार्ता हेतु कोई सकारात्मक पहल की गई है। सरकार की इस वादाखिलाफी और उपेक्षा को असहनीय बताया । प्रमुख मांगों के साथ-साथ, पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय, राजकीय उपक्रम सहित समस्त स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए यथावत जारी रखने की मांग को प्रमुखता से शामिल किया गया है । मांगे पूरी नही होने पर तो 20 अक्टूबर को काली दिवाली मनाने का निर्णय लिया गया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।



