सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|यहां बीती रात पनकी यार्ड के पास एक मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतर जाने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग घंटों बाधित रहा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रेल परिचालन पहले की तरह पटरी पर लौट आया है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान राजधानी, गरीब रथ, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, पुष्पक और महाबोधि एक्सप्रेस सहित तीन दर्जन से अधिक ट्रेन विलंब से चलीं। अधिकारियों के मुताबिक जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और जांच के बाद ही घटना के असल कारण का पता लग सकेगा। बताया गया कि पनकी यार्ड में यह घटना उस समय हुई जब माल उतारकर लौट रही मालगाड़ी को उत्तर से दक्षिण लाइन पर भेजा जा रहा था। इसी दौरान पटरी के क्रॉसओवर (कैंची) बिंदु से गुजरते वक्त उसके दो पहिये पटरी से उतर गये साथ दी इंजन भी अचानक रुक गया। जिसकी वजह से एक बड़ा या हादसा भी होने से टल गया। इसकी सूचना मिलते ही बचाव एवं तकनीकी दल घटनास्थल पर पहुंचे । फिलहाल रात लगभग साढ़े 12 बजे तक तीसरी और चौथी लाइन पर आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई ताकि फंसी हुई यात्री रेलगाड़ियों को निकाला जा सके। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रेल यात्रा यार सामान्य हो जाने का दावा किया गया है।


