गंगापुर – अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज जयपुर के अनुसार नवरतनमल बलाई, प्रशासक निवर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत कोशीथल, पंचायत समिति सहाड़ा, जिला भीलवाड़ा को प्रशासक के पद से पदमुक्त करने का विनिश्चय किया गया। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा जसमीत सिंह संघु के दिनांक 15 अक्टूबर 2025 के आदेशानुसार अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर राजस्थान के प्राप्त निर्देशानुसार प्रशासक के पद पर भैरू सिंह भाटी, निवर्तमान उपसरपंच प्रशासकीय समिति सदस्य वार्ड संख्या 14. को प्रशासक, ग्राम पंचायत कोशीथल, पंचायत समिति सहाड़ा, जिला भीलवाड़ा के पद पर नियुक्त किया जाता है। उक्त आदेश ग्राम पंचायत कोशीथल, पंचायत समिति सहाड़ा जिला भीलवाड़ा में प्रशासक की कार्यावधि, नवनिर्वाचन के पश्चात गठित ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक की तारीख के ठीक पूर्ववर्ती दिन अथवा अग्रिम आदेश तक रहेगी।
कोशिथल प्रशासक पद का दुरूपयोग करने के आरोप प्रमाणित पाए गए
नवरतनमल बलाई, प्रशासक निवर्तमान सरपंच, ग्राम पंचायत कोशीथल, पंचायत समिति सहाडा के विरूद्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भीलवाडा की जांच रिपार्ट में पद का दुरूपयोग कर निर्माण कार्यों में स्वीकृत श्रम राशि से अधिक भुगतान करने, सीसी. रोड मय नाली निर्माण कार्य नियमों के विरूद्ध विपरीत दिशा में करने एवं वर्ष 2024-25 में कचरा निष्पादन, संग्रहण एवं नाली सफाई कार्य पर तीन लाख रूपये बिना टेण्डर के नियम विरूद्ध व्यय किये जाने संबंधी आरोपी प्रमाणित पाये गए। जिसके क्रम में राज्य सरकार द्वारा नवरतनमल बलाई को ग्राम पंचायत कोशीथल के प्रशासक के पद से पदमुक्त किया गया।


