बिन्टू कुमार
नारायणपुर | सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सैनी ने विराटनगर स्थित पाण्डेश्वर गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने घोषणापत्र का विमोचन भी किया। विराटनगर उपशाखा की ओर से प्रत्याशी नरेंद्र सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके बीच चुनाव 26 अक्टूबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित संस्थान कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रचार अभियान के तहत प्रत्याशी नरेंद्र सैनी ने कोटपुतली, नीमकाथाना, सीकर, खंडेला, अजीतगढ़ सहित कई स्थानों पर कर्मचारियों से मुलाकात कर समर्थन और वोट की अपील की। गौरतलब है कि नरेंद्र सैनी नारायणपुर तहसील के लीलामंढा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में जयपुर मुख्यालय पर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर कोटपुतली-बहरोड़ जिला कार्यकारिणी संरक्षक बनवारी लाल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश टांक, संतोष कुमार सैनी, सत्यनारायण सैनी, मातादीन सैनी, धारा सिंह, रोहिताश सैनी, नन्दकिशोर सैनी, लेखराज सैनी, मेघराज सैनी, मनोज कुमार सैनी, प्रेम कुमार सैनी, राकेश कुमार, मनोज कुमार सहित अनेक सैनी समाज के कर्मचारी उपस्थित रहे।


