ओम जैन
शंभूपुरा।श्याम रस महोत्सव समिति चित्तौड़गढ़ की चतुर्थ विशाल भजन संध्या 25 अक्टूबर को शहर के खरडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
मंडल के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि 25 अक्टूबर खरडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे भजन प्रवाहक राहुल सांवरा दिल्ली, कुमार शिवा जयपुर ओर भजन प्रवाहिका गौरी शर्मा इंदौर, अपने प्यारे प्यारे भजनों से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे, साथ ही बाबा श्याम का विशाल आलौकिक निकुंभ नरेश का दरबार लगेगा साथ ही पुष्प एवं ईत्र की वर्षा होगी।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति की बैठक रखी गई जिसमें अशोक भंडारी, नरेश अग्रवाल, हर्षित माहेश्वरी, राजकुमार स्वामी, सुनील चौहान, भरत शर्मा, जितेन्द्र परमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।


