दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@सावर पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुरा के पास पीपलिया मोड़ इलाके से एक टेलर, जेसीबी और पोकलेन मशीन जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (आई.पी.एस.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी और वृत्ताधिकारी केकड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में की गई।
गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध बजरी का स्टॉक देखा और मौके पर वाहनों व मशीनरी पर खनिज बजरी के निशान मिलने से स्पष्ट हुआ कि ये अवैध खनन और परिवहन में इस्तेमाल हो रहे थे। सभी मशीनरी और वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया और खनिज विभाग सावर को सूचित किया गया।
खनिज विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 197/2025, धारा 303 (2) बीएनएस और 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, सहायक उपनिरीक्षक सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल भंवरलाल, रमेश चंद्र, हरकेश और मंगलराम शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।


