(रमेश चंद्र डाड)
आकोला|बोरखेड़ा में कीचड़ से मुक्ति के लिए नाला निर्माण का उदघाटन प्रधान करण सिंह बेलवा, पूर्व सरपंच विजय सिंह बोरखेड़ा सी आर कैलाश वैष्णव, पूर्व सरपंच कैलाश शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष बालकिशन शर्मा के द्वारा किया गया।
समाजसेवी विरु बन्ना बोरखेड़ा ने बताया कि इस दौरान गांव से रणजीत सिंह, देवराज सिंह, शिवराज सिंह, भंवर सिंह, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, दौलत सिंह, हनुमान सिंह, लादू पटेल, नारायण गुर्जर, बाला गुर्जर, कालू गुर्जर, चंद्रभान सिंह, महिपाल सिंह, मिठू सिंह, प्रह्लाद सिंह, महावीर वैष्णव, कालू जांगल, गोविंद सिंह, मातृ शक्ति घीसु कंवर ओम कंवर भंवर कवर, कैलाश कंवर,पिंकी कंवर, सुडी गुर्जर, समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे


