मुकेश खटीक
मंगरोप।बुधवार को हमीरगढ़ रीको एरिया स्थित लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड परिसर में दिवंगत वीणा देवी मंगल की पुण्य स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी क्लब भीलवाड़ा एवं रामसनेही अनुसंधान केंद्र, भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ई.डी.) श्री शुभ मंगल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर सायं 4:30 बजे तक चला, जिसमें रक्तदान के प्रति उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।कंपनी के एचआर हेड रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर में कुल 142 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तवीरों को कंपनी के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद मंगल, ई.डी. श्री शुभ मंगल, प्रबंध निदेशक श्री आनंद मंगल, रोटरी क्लब के संजय जी एवं पंकज जी, तथा रामसनेही ब्लड बैंक के दीपक लड्ढा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कंपनी के जी.एम. बी.पी. पारीक, डी.जी.एम. प्रमोद कुमार पांडे,एस.क्यू.सी. हेड अमरीश पुंडीर, सुरक्षा अधिकारी सोनू कुमार जोशी, आई.आर. विभाग के राजेश सेन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कंपनी प्रबंधन ने इस अवसर पर रक्तदाताओं के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इस प्रकार के आयोजन मानवता के लिए प्रेरणादायक हैं।


