रोहित सोनी
आसींद/बदनोर । आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वृत्ताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह तथा थानाधिकारी बदनोर राजेश तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार रात कस्बा बदनोर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता शामिल रहा। यह मार्च मुख्य बाजार, बस स्टैंड, प्रमुख मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने मार्ग के दोनों ओर दुकानदारों एवं नागरिकों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द के साथ दीपावली मनाने की अपील की। वृत्ताधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा गश्त भी नियमित रूप से की जाएगी। थानाधिकारी राजेश तिवाड़ी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा का विश्वास और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया।


