भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में यूआईटी की 8 योजनाओं में भूखंड आवंटन की लॉटरी गुरुवार को नगर निगम सभागार में निकाली गई लेकिन इस बीच बवाल मच गया और आवेदनकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया । यूआईटी ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह, मंत्री जाबर सिंह खर्रा, यूआईटी सचिव ललित गोयल की मौजूदगी में 3081 प्लॉटो की लॉटरी निकाली लेकिन इस दौरान विवाद खड़ा हो गया । लॉटरी सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए । दरअसल लॉटरी में एसटी केटेगिरी की सूची में अन्य केटेगिरी का नाम निकलने से आवेदनकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा और यूआईटी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए । इस दौरान वहां मौजूद आवेदनकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने लॉटरी सिस्टम की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए यूआईटी पर गंभीर आरोप लगाए तो इस बीच अधिकारियों ने काफी समझाइश के प्रयास किए और मामला शांत किया । वही कलेक्टर ने आवेदन की पुनः जांच करवाने की बात कही । जबकी मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले एक महीने के अंदर आवंटियों के दस्तावेजों की जांच पुनः होगी और जांच पूर्ण होने के बाद जिनके दस्तावेज गलत या फर्जी होंगे उनके आवंटन निरस्त किए जाएंगे और जिनके दस्तावेज सही होंगे उनको आवंटन पत्र दे दिए जाएंगे ।



