Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में बैखौफ बदमाशो का तांडव, स्कॉर्पियो सवार बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागे,...

भीलवाड़ा में बैखौफ बदमाशो का तांडव, स्कॉर्पियो सवार बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागे, पुलिस दीवान को कुचलने की कोशिश

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा ।  भीलवाड़ा में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने तांडव मचाया है। बीती देर रात रीको एरिया से भागी स्कॉर्पियो ने प्रताप नगर चौकी के बाहर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुये पुलिस दीवान को कुचलने का प्रयास किया। दीवान को टक्कर मारने के बाद चालक स्कॉर्पियो को भगा ले गए । उधर, इस घटना में दीवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से प्रतिदिन शाम छह से सुबह छह बजे तक उदयपुर मार्ग स्थित प्रताप नगर चौकी के बाहर नाकाबंदी की जाती है। इसी के तहत बुधवार को दीवान प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि 12.20 से 12.25 बजे के बीच रीको एरिया में गश्त कर रही चेतक व सिग्मा मोबाइल ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को शहर की ओर भागते देखा। उसमें अवैध सामान और बदमाशों के होने की आशंका के चलते चेतक मोबाइल ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुये प्रताप नगर चौकी के बाहर उक्त स्कॉर्पियो को रुकवाने के लिए दीवान प्रमोद यादव को सूचना दी। इसके चलते पुलिस टीम ने बेरिकेड्स लगाकर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ते हुये दीवान प्रमोद को कुचलने का प्रयास करते हुये उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश तेजी से शहर की ओर भाग निकले। चेतक मोबाइल ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। उधर, स्कॉर्पियो की टक्कर से दीवान प्रमोद के पैर में गंभीर चोट आई। पैर में फ्रैक्चर होने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो चित्तौडग़ढ़ परिवहन विभाग से पंजीकृत है, जिसकी तलाश की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES