भीलवाड़ा :- राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 खेलों में प्रथम स्थान, 4 खेलों में द्वितीय स्थान और 2 तृतीय स्थान प्राप्त किए।
कुश्ती छात्र-छात्रा, जूडो छात्र, हैंडबॉल छात्रा, बास्केटबॉल छात्रा और वॉलीबॉल छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए गए। बैडमिंटन छात्रा, नेटबॉल छात्रा, जिमनास्टिक छात्र और वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किए गए। सॉफ्टबॉल छात्रा और जिमनास्टिक छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले ने इस सत्र में राजस्थान स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके लिए मैं सभी शारीरिक शिक्षकों, कोचों और टीम प्रभारियों की सराहना करता हूं। उनके उत्कृष्ट कार्य से यह परिणाम हमें प्राप्त हुआ है।


