Homeभीलवाड़ाआर ए एस परीक्षा में ऊपरमाल के लिए गौरव का क्षण- क्षेत्र...

आर ए एस परीक्षा में ऊपरमाल के लिए गौरव का क्षण- क्षेत्र कि हेमा धाकड़ और दीपक गाडोलिया ने सफलता हासिल कर रचा इतिहास

बिजौलियाँ(दीपक राठौर)
स्मार्ट हलचल|रात नहीं ख्वाब बदलता है,मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है | जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,किस्मत बदले न बदले ,पर वक्त जरुर बदलता है| क्षेत्र वासियों के लिए आज कि सुबह नई उमंग, जोश -जुनून और उत्साह के साथ उदय होकर आई है निश्चित तौर पर ही आने वाले विद्यार्थियों का भी इससे मनोबल बढ़ेगा|

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य
एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट बुधवार शाम घोषित किया । यह रिजल्ट बिजोलिया के लिए उत्साह और गौरव क्षण लेकर आया |
क्षेत्र की जावदा निवासी हेमा धाकड़ ने ऑल ओवर 405 और ओबीसी कैटेगरी में 237 वीं रैंक हासिल कर उपखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया।
हेमा वर्तमान में राजकीय महात्मा गांधी थड़ौदा स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे वाइस प्रिंसिपल, लेक्चरार, सेकेंड ग्रेड और पटवारी के पद पर राजकीय सेवा में रही हैं। हेमा ने बताया कि यह सफलता उन्हें छठे प्रयास में मिली, जबकि इससे पहले तीन बार मेन्स परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाई थी।
वही इसी के साथ बिजोलिया के रसदपुरा-आरोली के 23 वर्षीय दीपक गाडोलिया पुत्र प्रेमकुमार गाडोलिया ने, जिन्होंने पहले ही प्रयास में आरएएस परीक्षा पास कर एमबी वर्ग में 381वीं रैंक हासिल की है।
दीपक की यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा जीतने की नहीं, बल्कि समाज के लिए उम्मीद की नई सुबह है। गाडोलिया लोहार समाज से पहला RAS अधिकारी बनने का गौरव हासिल करने वाले दीपक ने कहा हमारे समाज में इससे पहले कोई प्रशासनिक सेवा में नहीं था। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन विश्वास और मेहनत ने राह बना दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES