यंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आगाज़, खिलाड़ियों में जोश और ग्रामीणों में उत्साह की लहर
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल| ग्राम पंचायत ढीकोला के राजस्व ग्राम भीमनगर में गुरुवार को खेल प्रेमियों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन यंग क्रिकेट क्लब भीमनगर की ओर से किया गया, जिसमें आसपास के गांवों की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन के साथ ही मैदान जयकारों और तालियों की गूंज से सराबोर हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवान दीपक फौजी, सीआर भंवर बलाई, लुलांस के युवा सरपंच लोकेश सुवालका, संदीप पटवारी, जीएसएस अध्यक्ष राजू खंडेलवाल सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दीं।युवा सरपंच लोकेश सुवालका ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और एकता की भावना भी विकसित करते हैं।
राजू खंडेलवाल ने कहा कि खेल जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण लाते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देना आवश्यक है।
वहीं दीपक फौजी ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से मन और शरीर दोनों मजबूत होते हैं।
ग्रामीणों में उमड़ा उत्साह, खिलाड़ियों में दिखा जोश
प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की तालियां माहौल को ऊर्जावान बना रही थीं। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न टीमों के बीच लीग मुकाबले खेले जाएंगे और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर पिंटू मीणा, भैरूलाल, हरिराज, राजाराम, हनुमान सिंह, छोटूलाल, दिनेश मीणा, सुरेश जाट, कन्हैया वैष्णव, निर्मल, राजेश वैष्णव, देवीलाल, दिपेश मीणा, अंकित मीणा, दिलखुश, चावंड, श्यामलाल, सुरेश मीणा, हंसराज जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


