Homeराजस्थानजयपुरजिले में 60 दिवसीय "टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन - 3.0" के अंतर्गत...

जिले में 60 दिवसीय “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन – 3.0” के अंतर्गत आयोजित होंगी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां

सीएमएचओ जयपुर प्रथम व सीएमएचओ जयपुर द्वितीय ने मीडिया को दी जानकारी

जय सिंह (चिंटू)

जयपुर -स्मार्ट हलचल|”टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0″ की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 60 दिवसीय “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” आगामी 08 दिसंबर,2025 तक संचालित किया जाएगा।

“टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में अन्य तम्बाकू निषेध गतिविधियों के साथ ही जन-जागरुकता कैम्पेन का आयोजन किया जाएगा। इसमे कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन-जागरुकता विकसित करने संबंधित विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक- चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिये निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कोटपा उल्लंघन पर चालान कार्यवाही, ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, नारा लेखन, जिला व ब्लॉक स्तर पर रैलियों का आयोजन कर तम्बाकू के दुर्व्यसन के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES