शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भरतपुर,बयाना में उपवन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन में सहायक वन संरक्षक सुरेश चौधरी द्वारा रेंज बयाना में बड़ी कार्यवाही सात टैक्टर मय ट्रॉली सेण्ड स्टॉन ब्लॉक का अवैध परिवहन करते जप्त किये गये नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया । सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में रेंज बयाना कुण्डा के पास सात टैक्टर मय ट्रॉली सेण्ड स्टोन ब्लॉक से भरे हुए दिखाई दिए जिनको रोककर चालको से वैध दस्तावेज मागे जिस पर चालको ने पत्थर संबंधी दस्तावेज ना होना बताया जिस पर राज. वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई कार्यवाही में स्टाफ नरेश सैनी वनपाल ,भूदेव मधु वनपाल,हरिओम सैनी ,प्रवीण कुमार ,नगेन्द्र सिंह ,उधम सिंह ,विक्रम सिंह वनरक्षक मौजूद रहे।