, 5 वाहनों के चेचिस सीज 14 बसों के चालान काटे .
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद भीलवाड़ा जिला परिवहन महकमाने सख्त कार्रवाई करते हुए यात्री वाहनों की सुरक्षा जांच की। जिला परिवहन अधिकारी आर के चौधरी ने बताया किगुरुवार को 14 बसों के
चालान काटे गए और जुर्माना लगाया गया।
सुरक्षा मानकों की गंभीर अनियमितता के कारण 5 बसें सीज की गईं। इसके अलावा, बस बॉडी निर्माण वर्कशॉप पर भी कार्रवाई की गई, जहां बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के बस बॉडी निर्माण करने के चलते 5 वाहनों की चेचिस सीज की कार्यवाही गई।
उन्होंने कहा-जिन बसों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है या एमरजेंसी एग्जिट अवरुद्ध है, उन्हें सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो इसके साथ ही बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के बस बॉडी निर्माण किये जाने पर यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: परिवहन विभाग
जिला परिवहन अधिकारी चौधरी ने कहा कि जैसलमेर में हुई दर्दनाक घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को बसों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


