ग्रामीण सेवा शिविर में खाता, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत कई कार्य हुए संपादित
रमेश चंद्र डाड
आकोला, स्मार्ट हलचल.मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झंझोला में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में पट्टों से लेकर पेंशन तक के मामलों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को खाता, मूल निवास प्रमाण पत्र, नए राशन कार्ड आदि जारी किए गए तथा पंचायत की ओर से पट्टों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ‘बाईजी री जाजम’ का आयोजन किया गया और एक बालिका का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई और टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निवारण करना है।
शिविर के दौरान ग्राम प्रशासक दुर्गालाल काबरा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य गोवर्धन वैष्णव, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


