Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अजमेर डिस्कॉम चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों में असंतोष — इंटक ने उठाईं 23...

अजमेर डिस्कॉम चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों में असंतोष — इंटक ने उठाईं 23 मांगें

प्रबंधन पर वार्ता से बचने का आरोप, सुरक्षा उपकरण, पदोन्नति व ओवरटाइम प्रमुख मुद्दे

चित्तौड़गढ़, 16 अक्टूबर 2025।
स्मार्ट हलचल| अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अजमेर डिस्कॉम) की चित्तौड़गढ़ जिला शाखा, विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) ने कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष जताया है।
संघ ने अधीक्षण अभियंता (पवस) को 23 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि प्रबंधन उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बावजूद श्रमिक संघों से नियमित वार्ता से बच रहा है।

संघ के अनुसार सचिव (प्रशासन), अजमेर के आदेश दिनांक 30 जुलाई 2025 में यह निर्देशित था कि मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी के प्रथम सप्ताह में श्रमिक संघों से बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जाए। किंतु अगस्त माह बीत जाने के बाद भी कोई बैठक आयोजित नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है।

🔹 मुख्य माँगें

1️⃣ सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएँ —
सभी तकनीकी कर्मचारियों को लाइन टेस्टर, दस्ताने, जूते, रेनकोट आदि आवश्यक सेफ्टी टूल्स तुरंत उपलब्ध करवाए जाएँ।

2️⃣ कार्यभार में संतुलन —
फीडर इंचार्जों को निर्धारित सीमा के अनुसार फीडर व उपभोक्ता आवंटित किए जाएँ ताकि अत्यधिक कार्यभार व मानसिक दबाव कम हो और दुर्घटनाओं का जोखिम घटे।

3️⃣ ठेकेदारी व्यवस्था की समीक्षा —
33/11 केवी सब-स्टेशनों पर कार्यरत ठेकेदार अनुबंध शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। संघ ने इसकी जांच एवं दोषी ठेकेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की माँग की।

4️⃣ ग्रामीण कर्मचारियों का ओवरटाइम भुगतान —
ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात तकनीकी कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य समय के अनुसार ओवरटाइम भुगतान शीघ्र आरंभ किया जाए।

5️⃣ सहायक अभियंता व उपखंडों के ओवरटाइम की स्वीकृति —
फील्ड स्तर पर सहायक अभियंता (प्रथम एवं द्वितीय) सहित अन्य उपखंडों के अतिरिक्त कार्य घंटे की स्वीकृति दी जाए।

6️⃣ तकनीकी स्टाफ का फील्ड में उपयोग —
कार्यालयों में पदस्थ तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड कार्य में लगाया जाए ताकि कार्य वितरण संतुलित हो। (इस मुद्दे को संघ ने प्रमुखता से उठाया।)

7️⃣ पदोन्नति एवं सेवा लाभ —
कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से समयानुसार पदोन्नति व वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए।
जयपुर डिस्कॉम की भाँति अजमेर डिस्कॉम कर्मचारियों को री-डिजिग्नेशन एवं अपग्रेडेशन का लाभ उनकी नियुक्ति तिथि से प्रदान किया जाए।

8️⃣ लंबित भुगतान शीघ्र जारी किए जाएँ —
बगदीराम डांगी, रविंद्र सिंह, राजेंद्र हाड़ा, सौभाग्यमल मीणा, विनोद अहीर, राजूलाल धाकड़, संजय गुर्जर, विशाल धाकड़, दीपक कुमार, ओमप्रकाश, दिनेश कुमावत आदि कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान दुर्घटना पर क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए।
साथ ही सुरेश कुमार खटीक की एसीपी स्वीकृत की जाए एवं श्रीमती मौसम बाई को चाइल्ड पेंशन का एरियर भुगतान दिया जाए।

9️⃣ अन्य प्रशासनिक माँगें —
सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक और पहचान पत्र जारी किए जाएँ, जर्जर जीएसएस भवनों की मरम्मत कराई जाए तथा टीए बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही बृजमोहन नागर का पूर्व में कटे यात्रा भत्ते का भुगतान नियम अनुसार शीघ्र किया जाए।

⚠️ संघ की चेतावनी

इंटक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आज हुई वार्ता में लिए गए निर्णयों का निर्धारित समय में पालन नहीं किया गया, तो संगठन को धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
संघ ने कहा कि इस स्थिति में उत्पन्न किसी भी औद्योगिक अशांति या विद्युत आपूर्ति में बाधा के लिए निगम प्रशासन पूर्णतः जिम्मेदार होगा।

👥 बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में अजमेर डिस्कॉम के महामंत्री श्री विमलचंद जैन,
जिला संरक्षक श्री बसंतीलाल वैद,
जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार मीणा,
जिला महामंत्री श्री जाकिर हुसैन मंसूरी,
जिला कोषाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा,
रामप्रसाद गुर्जर, हेमराज मीणा, प्रमोद व्यास, विनय प्रताप, सुनील मीणा, मुकेश बालोदिया सहित अन्य जिला कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

🖋️ यह जानकारी विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक) चित्तौड़गढ़ के जिला मीडिया प्रभारी श्री शुभम श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES