शाहपुरा @(किशन वैष्णव)गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान और पशुपालक हैं। अगर वे उन्नत नस्ल के पशुपालन, सहकारी भावना और व्यावसायिक शिक्षा को अपनाएं तो गांवों में खुशहाली और समृद्धि अपने आप आ जाएगी।यह बात पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को बीलिया ग्राम पंचायत के खान का खेड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्मित भवन एवं बल्क मिल्क कूलर के लोकार्पण समारोह में कही।पूर्व मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियाँ केवल दूध संग्रह का माध्यम नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए सातों सुखों की कुंजी हैं।उन्होंने कहा जब किसान एकजुट होकर सहकारिता के माध्यम से काम करता है, तो उसका श्रम सुरक्षित रहता है, आय बढ़ती है और समाज में समानता का भाव मजबूत होता है। किसान और पशुपालक ही इस देश की वास्तविक शक्ति हैं।जाट ने कहा कि सरकार की योजनाओं को केवल कागज पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतारने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता और समिति पर है।
समेलिया दुग्ध समिति के 227 सदस्यों को ₹10,01,108 का बोनस
कार्यक्रम में समेलिया दुग्ध समिति के 227 सक्रिय सदस्यों को कुल ₹10,01,108 का नगद बोनस वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित पशुपालकों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी।
जाट ने कहा कि यह बोनस केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि मेहनतकश पशुपालकों के श्रम का सम्मान है।
243 विद्यार्थियों को ‘सरस स्कूल बैग’ भेंट
समारोह में शाहपुरा दुग्ध सचिव समूह समिति एवं स्थानीय डेयरी के सहयोग से समेलिया ग्राम की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 243 विद्यार्थियों को सरस स्कूल बैग वितरित किए गए।जाट ने कहा कि गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा और व्यावसायिक कौशल सिखाना ही वास्तविक विकास है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय शिक्षा और तकनीक का है, और युवाओं को नशे से दूर रहकर आत्मनिर्भर बनना होगा।
देशी गाय के दूध पर ₹10 अनुदान दिलाने का आश्वासन
पूर्व मंत्री ने कहा कि देशी गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा है। उन्होंने कहा मैं प्रयास करूंगा कि देशी गाय के दूध पर ₹10 प्रति लीटर अतिरिक्त अनुदान दिलाया जाए ताकि देशी नस्ल का संरक्षण और संवर्धन हो सके।उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पशुपालन को केवल पारंपरिक काम न मानें बल्कि इसे वैज्ञानिक और व्यावसायिक दृष्टि से अपनाए।समारोह से पहले रामलाल जाट का देवरी चौराहे से सैकड़ों ट्रैक्टरों और डीजे के साथ रैली के रूप में भव्य स्वागत किया गया। रैली बीलिया होते हुए समेलिया पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से उनका अभिनंदन किया।रास्तेभर जय किसान, जय सहकार के नारे गूंजते रहे। पूरे माहौल में उत्सव जैसी रौनक रही।समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथियों में भगवत सिंह तहनाल, सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन बेरवा, उपसरपंच प्रहलाद भील, पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, भिलवाड़ा डेयरी कृषक संगठक रामप्रसाद कुमावत, नगर पालिका पार्षद हमीद खान कायमखानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।समितियों के अध्यक्ष ओनाड़ जाट, सीमा जाट, सचिव गोपाल जाट, सुरेश जाट, डेयरी सुपरवाइजर अमीन खान, श्यामसुंदर जोशी, अनिल पाराशर, दीपक जोशी, कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों पशुपालक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश पाराशर ने किया।समापन में जाट ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि किसान अपनी मेहनत पर गर्व करे और सहकारिता की ताकत को समझे। उन्होंने कहा जब गांव मजबूत होगा, तब ही देश मजबूत बनेगा। खेती और पशुपालन को आधुनिक विज्ञान, प्रशिक्षण और सहकारी नीति से जोड़ना ही सच्चा ग्रामीण विकास है।उन्होंने हर किसान से अपील की कि वे किसी भेदभाव के बिना सहकारी डेयरी व्यवसाय से जुड़ें और अपने गांव की समृद्धि के वाहक बने।


