लुकमान शाह
थांवला|स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत सुदवाड में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी नंदकिशोर टॉक ने बताया ग्रामीणों को 14 पट्टों का वितरण किया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।मंगला पशु बीमा योजना के तहत 19 पशुओं का बीमा विभाजन 1, वृक्षारोपण 10, लंबित फार्मर रजिस्ट्री 5, भू राजस्व भूमिहीन8 ,मातृ वंदना 6, जन आधार संशोधन 6, बीपीएल सर्वे फॉर्म 11, , नामांतरण 10, मूल निवास 50, पेंशन सत्यापन 50, बीपीएल सर्वे फॉर्म 11, इस मौके पर प्रशासक चंकू देवी, सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टॉक,नयाब तहसीलदार रामचंड भंवरिया, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक गेना, पटवारी महिपाल चोयल, कनिष्ठ सहायक शारदा, ऑपरेटर रिछपाल सारण, उपसरपंच मनु देवी, गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।