(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|पुलिस द्वारा चावड़िया चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पुछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने से 4.30 लाख की नकदी एवं कार को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना में चावड़िया चौराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाकर जांच की जा रही थी। इसी बीच शक्करगढ़ की ओर से एक क्रेटा कार (आरजे 11 सीए 8585) चावड़िया चौराहा की ओर आती दिखाई दी, जिसकी हरकत संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे रोककर जांच की। वाहन में सवार हरि सिंह एवं अवधेश कुमार से पूछताछ की गई तो उनके पास 4 लाख 30 हजार नकद बरामद हुए।
पुलिस द्वारा जब उक्त राशि के वैध स्रोत के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सके। इस पर पुलिस ने 4.30 लाख की नकदी को प्लास्टिक की थैली सहित जब्त कर सबूत के रूप में कब्जे में ले लिया। साथ ही चालक द्वारा वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर क्रेटा कार को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षा के साथ खड़ा करवाया गया।


