भीलवाड़ा । जिले में धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। खासतौर पर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आई मामूली गिरावट के चलते ग्राहकों ने चांदी के सिक्के, बर्तन और आभूषणों की जमकर खरीदारी की। दुकानदारों के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं, लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी रोशनी,फूलों और दीपों से सजाया। रात होते ही करेडा सहित आसपास के गांव दीपों की जगमगाहट से रोशन हो उठे। धनतेरस पर खरीदारी के साथ ही लोगों ने भगवान धनवंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की। कुल मिलाकर धनतेरस का पर्व खुशियों, रौनक और उमंग के साथ पूरे जिले में उल्लासपूर्वक मनाया गया।


