(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|धार्मिक नगरी पुष्कर में शनिवार धनतेरस के अवसर पर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के प्रांगण में स्थित कुबेर भगवान का मंदिर कुछ ही देर खुला है । जिसको दर्शनार्थ खोला गया । वर्ष में यह मंदिर एक बार ही खुलता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में कुबेर भगवान की विधि विधान की पूजा-अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण भी किया गया । पुजारी वैभव वशिष्ठ ने बताया कि कुबेर भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव आता है।