भीलवाड़ा/राजस्थान पत्रकार परिषद ने दिपावली स्नेह मिलन उत्साह के साथ मनाया। इसके साथ ही कार्यकारिणी बनाने पर भी चर्चा की गई। परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर ने बताया की रोडवेज डिपो स्थित कार्यालय में परिषद के सभी सदस्यों ने एक दुसरे को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही दिपोत्सव के अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किए। वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारिता क्षेत्र की चुनोतियों और उनसे समाधान पर भी सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। जीनगर ने बताया की स्नेह मिलन के दौरान सभी सदस्यों द्वारा जल्द ही प्रदेश दिशा निर्देशानुसार कार्यकारिणी बनाने पर भी चर्चा की गई, जिससे की संगठन को मजबूती मिले और अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता अभियान को गति मिल सके। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को जीनगर ने आश्वस्त किया कि जल्द की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। समारोह के दौरान समाजसेवी व युनेस्को के निवर्तमान अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, अभिषेक तिवारी, मुकेश बुलिवाल, राजकुमार सैनी, बाल गोविन्द व्यास, देवेन्द्र सिंह, देवकरण माली, रतनलाल आचार्य मौजूद थे।


