गंगापुर (मोना शर्मा)- सहाड़ा में बस स्टैंड पर तेज रफ्तार कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, मौके पर एक की मौत, एक घायल, कार पलटी। सहाड़ा में बस स्टैंड पर तेज रफ्तार कार की भीषण भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ शोकत पिता मुनीर खान पठान व पीरु पिता शंकरलाल सालवी निवासी सहाड़ा दोनों को अपनी चपेट में लिया। कार की टक्कर से शोकत पिता मुनीर खान पठान निवासी सहाड़ा की मौके पर मौत हो गई वहीं पीरु लाल सालवी घायल हो गया जिसे गंगापुर से भीलवाड़ा रेफर किया गया। तेज रफ्तार कार गुजरात नंबर की पोटला की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी रोड़ किनारे खड़ी 7 ,8 मोटरसाइकिलों को चपेट में लेते हुए राहुल मेडिकल के पास जाकर पलटी खा गई। जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई।
कार में एक दंपति सहित दो बच्चे सवार थे, पुलिस पहुंची मौके पर, कार सवार लोगों को बाहर निकाला। मृतक के शव को गंगापुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।


