ओम जैन शंभूपूरा
शंभूपुरा, स्मार्टहलचल। सनातन आस्था के प्रमुख केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल में मंगलवार को दीपावली महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर कार्यालय में खातों, भोजनशाला, मशीनरी, गौशाला एवं भंडार की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
मंदिर के पुजारियों एवं कर्मचारियों को तिलक लगाकर मिठाई वितरित की गई। मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड्स द्वारा सम्मान स्वरूप फायर किए गए।
पूजन एवं पारंपरिक आयोजन
दीपावली पूजन कार्यक्रम में मंदिर प्रशासन, मंदिर मंडल के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। पंडितों द्वारा दान पात्र, भंडार एवं मंदिर वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत उपस्थित भक्तों एवं कर्मचारियों को प्रसाद स्वरूप मिठाई वितरित की गई।
मंदिर परिसर को दीपों की ज्योति से सजाया गया, जहां 11,000 दीपों से पूरा परिसर जगमगा उठा।
इस अवसर पर मंदिर मंडल के अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव सहित सदस्य, अधिकारी, पुजारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
आज होगा अन्नकूट महोत्सव
मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव ने बताया कि आगामी 22 अक्टूबर, बुधवार को भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भगवान श्री सांवलियाजी को विविध व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन एवं प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था रहेगी।


