बेरा । भेरुलाल गुर्जर
दीपावली के बाद बुधवार सुबह बेरा करियाला सहित सभी गांव में महिलाओं ने पारंपरिक विधि विधान से गोवर्धन पूजा संपन्न की इस वर्ष दीपावली के अगले दिन की अमावस्या तिथि होने के कारण श्रद्धालु महिलाओं ने बुधवार को गोवर्धन पूजा की विधि विधान के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन जी का पुतला बनाकर पूजा अर्चना की ओर अन्नकूट का भोग लगाया।


