लकी शर्मा
रायला । अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित रायला थाने के जसवन्तपुरा के निकट सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व एसडीएम और पंप कर्मचारियों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे तत्कालीन एसडीएम छोटू लाल शर्मा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को गालियां गलौच और मारपीट करते नजर आ रहे है। मामले के अनुसार एसडीएम ने कर्मचारियों को थप्पड़ मारे और धक्का दिया। जवाब में एक पंपकर्मी ने भी एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला और गरमाता चला गया।रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारी दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर एसडीएम शर्मा सुर्खियों में आ गए हैं, और यह मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।


