आसींद। रोहित सोनी — आसींद थाना क्षेत्र के चोटियास गांव में एक युवक ने ससुराल में फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार मृतक अशोक पुत्र भैरूलाल भील (30) निवासी भीलू की झोपड़ियां, हाल ससुराल चोटियास, अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रात्रि में दोनों ससुराल से बिना बताए चले गए थे। सुबह परिजन तलाश में निकले तो खेत में अशोक का शव पेड़ से लटका मिला।
सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। शव को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आत्महत्या के पीछे कारण क्या रहा।


