पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर की नई शाम की सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक दुकान की तीसरी मंजिल पर जलता हुआ पटाखा गिरने के बाद आग लग गई, जिससे क्षेत्रीय लोगों में अफरातफरी मच गई। नगर निगम से पहुंची दो दमकलो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से हुए नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार नई शाम की सब्जी मंडी में स्थित श्याम लाल तेली महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामक शॉप की तीसरी मंजिल पर बुधवार रात जलता हुआ पटाखा गिरने के बाद आग लग गई। आग छत पर रखे नल फिटिंग के पाइप और प्लास्टिक की टंकियो में लगी जिससे पाइप और टंकियां जल गई। दुकान की छत पर आग की लपटे उठती हुई देख कर नगर निगम स्थित फायर स्टेशन को सूचना दी गई। इसके बाद दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। घटना के दौरान दुकान बंद थी। ऐसे में दुकान के ताले तोड़कर आग पर काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।