भीलवाड़ा । संगम विश्वविद्यालय के समर्पण सोशल क्लब के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली के अवसर पर “जॉय ऑफ गिविंग” अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों के बीच खुशियाँ बाँटना और उनके जीवन में प्रकाश फैलाना है।कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने कपड़े, स्टेशनरी, मिठाइयाँ, दीए, पटके और अन्य उपयोगी वस्तुओं एकत्रित कर समाज के जरूरतमंद वर्गों में वितरित कीं।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रीति मेहता ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, प्रो. मानस रंजन (प्रो वाइस चांसलर) तथा डॉ. आलोक कुमार (रजिस्ट्रार) ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के प्रति एक प्रेरणादायक कदम बताया।इस अभियान में डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ श्वेता बोहरा, फैकल्टी मेंटर डॉ. सुरभि बिड़ला एवं शकल्पित जैन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।मुख्य छात्र संयोजकों में बिलाल अहमद सिलावत, राघव उपाध्याय, कल्प जैन, सुरज सिंह, अनुकूल प्रजापत,अभ्युदय सिंह, राघव कुमावत, आयुष पारीक और हर्षित कचोलिया शामिल रहे।