भीलवाड़ा । भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे पर जसवंतपुरा में पेट्रोल पंप पर हुए थप्पड़कांड़ मामले के बाद एसडीएम छोटू लाल शर्मा की मुश्किले बढ़ गई है उन्हे राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग 4 के आदेश अनुसार निलंबित कर दिया है उक्त आदेश गुरुवार रात को जारी हुए है । शर्मा वर्तमान में प्रतापगढ़ में पदस्थापित है ओर पूर्व में भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड में भी एसडीएम रह चुके है । निलंबन के आदेश संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने जारी किए है । निलंबन अवधि के दौरान उनका कार्यालय मुख्यालय शासन सचिव, कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर रहेगा । गौरतलब है की मंगलवार रात एसडीएम छोटू लाल शर्मा उनकी कार में सीएनजी भरवाने जसवंतपुरा में पेट्रोल पंप रुके थे वहां पंप कर्मियो से उनकी हाथापाई हो गई इस दौरान उन्होंने पंप कर्मी को थप्पड़ मारा दिया जवाब में पंप कर्मी ने भी उन्हें थप्पड़ मारा जिससे हंगामा खड़ा हो गया । घटनाक्रम के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे । वही बाद में एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने पंप कर्मियो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी और आरोप लगाया की पंप कर्मियो ने उन पर अश्लील फब्तियां कसी जब एसडीएम ने इसका विरोध किया तो पंप कर्मचारियों के साथ उनकी बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई वही एसडीएम की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया की एक पंप कार्मिक ने उन्हें आंख मारी । रायला पुलिस ने इस मामले में तीन कर्मचारियों प्रभुलाल कुमावत, दीपक माली और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया वही पंप कर्मचारियों ने आरोप लगाया की वहां पहले से एक गाड़ी मौजूद थी जिसमे सीएनजी भरनी थी एसडीएम की गाड़ी बाद में आई थी पहले उसमे सीएनजी नही भरने से एसडीएम नाराज हो गए और गाली ग्लौच करने लगे और पंप कर्मी को उन्होंने थप्पड़ मार दी उन्होंने अपनी पोस्ट का रुतबा दिखाया । वही एसडीएम की पत्नी ने एक वीडियो बयान भी इस मामले को लेकर जारी किया है और एसडीएम पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए सोशल मीडिया पर गलत तथ्य बताकर भ्रामक प्रचार करने ओर एसडीएम की छवि को धूमिल करने की बात कही । बयान में दीपिका व्यास ने बताया की पहले पंप कर्मियो ने अश्लील हरकत की उसके बाद यह घटनाक्रम शुरू हुआ ।