भीलवाडा। श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मे हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले समाज के अमन लखोटिया और उनकी बहिन सृष्टि लखोटिया का महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी के सानिध्य में माहेश्वरी समाज के पदाधिकारीयो द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह में समाज के सदस्यों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नव-चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया, उनकी उपलब्धि की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुर्व सभापति सोनी ने कहा की आरएएस में चयनित इन युवाओं ने अपने परिश्रम, लगन और संकल्प से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। साथ ही इस तरह के सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज के अन्य युवाओं को भी प्रशासनिक सेवाओं में आने के लिए प्रोत्साहित करना है। समारोह मे प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर मंत्री संजय जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया, देवेन्द्र सोमानी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, राजेन्द्र तोषणीवाल सहित राजेन्द्र ममता माहेश्वरी एंव कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पुर्व श्री महेश सेवा समिति द्वारा नव-चयनित अधिकारियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मुन्द्रडा, निर्देशक दिलीप तोषणीवाल, ओमप्रकाश मालु, सुरेशचंद्र काबरा, केदार जागेटिया सहित लक्ष्मीनारायण वैष्णव, महावीर अर्चना लाखेटिया (पापा मम्मी) उपस्थित रहे।