पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । लसाडिया में पटाखे पर स्टील की ग्लास रखकर फोड़ना गुरुवार शाम एक किशोर को भारी पड़ गया ।पटाखे के साथ स्टील की ग्लास फटने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लसाडिया निवासी किशन नायक पिता रतन नायक उम्र 15 वर्ष अपने गांव में ही पटाखे फोड़ रहा था। किशोर पटाखे के ऊपर स्टील की ग्लास रखकर फोड़ रहा था इसी दौरान अचानक पटाखा फट गया,और स्टील की ग्लास भी पटाखे के साथ फट गई।हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल किशोर को इलाज के लिए पहले सवाईपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल किशोर की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल किशोर का ईलाज जारी है ।


