Homeभीलवाड़ाशाहपुरा क्षेत्र के एलपीजी वितरकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन...

शाहपुरा क्षेत्र के एलपीजी वितरकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन — कमीशन बढ़ोतरी की मांग तेज़

शाहपुरा। एलपीजी (रसोई गैस) वितरक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन पर उतर आए। आंदोलन के पहले चरण में शाहपुरा क्षेत्र के इंडियन ऑयल, एचपी और बीपी गैस एजेंसियों के वितरकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और पेट्रोलियम मंत्रालय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

ये है मुख्य मांगें
वितरकों ने बताया कि बढ़ती महंगाई और खर्चों के चलते होम डिलीवरी शुल्क एवं प्रशासनिक चार्ज में वृद्धि की जानी आवश्यक है। वर्तमान दरों पर काम करना अब घाटे का सौदा बन गया है।

आंदोलन के चरण
पहला चरण (24 अक्टूबर से): काली पट्टी बांधकर विरोध और ज्ञापन सौंपा गया।
दूसरा चरण (29 अक्टूबर से): जिला मुख्यालयों पर शाम 7 बजे मशाल व मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

वितरकों की चेतावनी
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
वितरकों ने कहा कि उनका उद्देश्य गैस आपूर्ति को बाधित करना नहीं, बल्कि अपने व्यवसाय को टिकाऊ बनाए रखना है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द राहत देने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES