असहाय महिला के भूखंड पर माफियाओं की दबंगई — दो जेसीबी और ट्रैक्टरों से मचाया हुड़दंग, दी जान से मारने की धमकी
➡️ मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में घटित हुआ मामला
➡️ पीड़िता सम्पत देवी इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही
केसरीमल मेवाड़ा
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल. मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में भू-माफियाओं द्वारा एक असहाय महिला के पुश्तैनी भूखंड पर जबरन कब्जा करने और तोड़फोड़ मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने दो जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से महिला की जमीन पर लगे हरे-भरे वृक्षों और पत्थरों की दीवारों को तहस-नहस कर दिया और वहां से पत्थर चोरी कर ले गए।
पीड़िता सम्पत देवी पुत्री रामचंद्र खटीक ने बताया कि यह भूखंड उनके पिता द्वारा करीब 70 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने दिया गया था। जमीन पर लगभग 80 ट्रॉली पत्थर और कई छायादार वृक्ष लगे हुए थे। लेकिन मंगलवार को शंकरलाल पुत्र छीतरलाल मीणा, लेखराज पुत्र रामनाथ मीणा, रामकुवार पिता दूदा मीणा, सुरजमल मीणा, रूपचंद पुत्र छीतरलाल मीणा, भेरूलाल मीणा सहित अन्य लोगों ने आपसी साजिश के तहत मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों से जमीन की खुदाई कर दी और सभी पत्थर उठा ले गए।
पीड़िता को दी धमकियां, सुरक्षा को लेकर भयभीत
पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद महिला भयभीत है और लगातार मांडलगढ़ थाना, श्यामपुरा पुलिस चौकी एवं स्थानीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।
एसपी को भेजी शिकायत, की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पीड़िता सम्पत देवी ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने मांग की है कि भूखंड से चोरी हुए पत्थर और काटे गए हरे वृक्ष बरामद किए जाएं तथा भविष्य में किसी भी शरारती तत्व द्वारा अवैध कब्जा या उत्पीड़न न किया जाए, इसके लिए प्रशासनिक सुरक्षा दी जाए।
गांव में आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज
श्यामपुरा क्षेत्र में इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो ऐसे दबंग माफिया अन्य गरीब परिवारों की जमीनों पर भी कब्जा कर सकते हैं।


