Homeभीलवाड़ाबिगोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो साल से फरार ₹5,000 के...

बिगोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो साल से फरार ₹5,000 के इनामी अपराधी को दबोचा

➡️ थाना बिगोद पुलिस की सतर्कता से फरार अपराधी चढ़ा हत्थे
➡️ अपहरण व मारपीट के मामले में दो वर्ष से था वांछित

बिगोद, स्मार्ट हलचल. पुलिस थाना बिगोद की टीम ने दो साल से फरार चल रहे ₹5,000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।दो साल से फरार था अपहरण का आरोपी|जानकारी के अनुसार, थाना बिगोद के प्रकरण संख्या 245/2023 अंतर्गत धारा 365 व 323 भादसं में वांछित और ₹5,000 का इनामी अपराधी निलेश कुमार पुत्र भैरूलाल सालवी (निवासी कोदुकोटा, थाना सदर, भीलवाड़ा) दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस को कानि. दिनेश मीणा (1576) से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

टीम ने दिखाई तत्परता

गिरफ्तारी की कार्रवाई थानाधिकारी बिगोद के नेतृत्व में की गई, जिसमें कानि. दिनेश मीणा (1576) का विशेष योगदान रहा, जबकि कानि. भूपेन्द्र (1016) ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिकारी बोले — फरार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने बताया कि जिलेभर में फरार, वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा —

“कानून से बचने की कोई कोशिश सफल नहीं होगी, सभी फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES