आसींद। कस्बे में गुरुवार को स्वर्णकार समाज की ओर से भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसींद सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों आमजन एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से भगवान की पूजा-अर्चना कर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद भजनों और कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
स्वर्णकार समाज आसींद के अध्यक्ष प्रभु लाल सोनी ने इस अवसर पर कहा कि अन्नकूट पर्व समाज में एकता और सेवा भाव का प्रतीक है, जो सभी को सहयोग और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम के बाद भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के संचालन में समाज के युवा वर्ग की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन को सफल बनाने में स्वर्णकार समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सहयोग रहा।


