Homeभीलवाड़ाशिवनगर में महिला का उसके परिचित युवक ने चाकू से रेता गला,...

शिवनगर में महिला का उसके परिचित युवक ने चाकू से रेता गला, लहूलुहान हालत में अस्पताल में इलाज जारी, आरोपी डिटेन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा ।  भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर में रविवार अल सुबह एक युवक ने अपनी परिचित महिला का चाकू से गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया। महिला की नाबालिग बेटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी नवीन उसकी मां के साथ ही टाइल्स लगाने का काम करता था और दोनों परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। बेटी के अनुसार, आरोपी के माता-पिता शनिवार शाम को ही उनके घर आए थे। फिर शनिवार रविवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे नवीन हमारे घर आया और सबसे झगड़ा करने लगा और सुबह जब जब मेरी मां रसोई में चाय बना रही थी तब वह फिर से झगड़ा करने लगा और उसने उसकी मां का गला दबा दिया। जब मेरी मां ओर उसके पिता ने बीच-बचाव किया, तो उसने उसकी मां ओर पिता को धक्का देकर रसोई से बाहर निकाल कर रसोई का गेट बंद कर दिया।फिर उसने रसोई में रखे चाकू से मेरी मां के गले पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी ने मेरी मां सहित खुद को रसोई के अंदर बंद कर लिया। मेरी मां की चीख-पुकार सुनकर मेने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग जमा हुए और दरवाजा तोड़कर मेरी मां को बाहर निकाला और उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी अभी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के दौरान महिला की बेटी ओर आरोपी के मां बाप भी घर पर मौजूद थे, आशा कंवर की चीख सुनकर उनकी बेटी ने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ओर आरोपी नवीन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।ओर गंभीर घायल आशा कंवर (40) पत्नी शैतान सिंह को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन (29) मूल निवासी कोटा और हाल निवासी भीलवाड़ा के रूप में हुई है। हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने महिला पर हमला क्यों किया। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES