राजेश कोठारी
करेडा। थाना क्षेत्र में आए दिन चोरों ने दहशत बना रखी है। जिससे आमजन में दहशत का माहौल है जैसे-जैसे सोने चांदी के भाव बढ़ रहे है वैसे वैसे चोरी ओर लूट जैसी वारदाते भी बढ़ती जा रही है । करेड़ा थाना क्षेत्र के बेमाली गांव में दिनदहाड़े सूने मकान में घुसकर चोरों ने सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए की चोरी कर ली पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बेमाली निवासी सत्यनारायण माली ने करेड़ा थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि शनिवार सुबह वह खेत पर चले गये थे, पीछे घर पर कोई नही था, मेरे भाई छोटे भाई की पत्नि को दोपहर में चोरी का पता चला । मकान का मैन दरवाजा खुला हुआ था तथा गेट का ताला टुटा हुआ था उसके बाद मेरे भाई ने मुझे फोन लगाया व चोरी की घटना मुझे बताई तो मेरे परिवार सहित घर पर आया तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा कमरे में सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे जर-जेवरात जिसमें चान्दी का कन्दौरा, पाईजम बडा, कातरिया, छोटी-बडी बिछिया, चांदी का बोर वजन स 1 किलो, व सोने के 3 बडे मादलिया वजन 2 तोला और रोकडी 50 हजार रूपये व प्लास्टिक की थैली जिसमें रखे सिक्के उक्त सभी सामान अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लेकर चले गये। उसके बाद हमने आस-पास तलाश की व सी.सी.टी.वी. केमरे चेक किये जिसमें 3 व्यक्ति नजर आ रहे है व प्लसर जैसी मोटरसाईकिल पर सवार थी ।


